Thursday, February 5, 2009

हीर-रांझा, लैला-मजनूं, शीरी-फरहाद, रोमियो-जूलियट

दिल दीवाना माने ना
वन डे लव

वैलेंटाइन डे मनाने की प्रथा रोम से प्रचलित हुई. इस दिन वैलेंटाइन नाम के धर्मगुरु शहीद हुए थे. रोम में इनके शरीर को दफनाने के बाद कुछ प्रेम के पहरेदार इनको संत के रुप में जानने लगे और धीरे-धीरे वैलेंटाइन नाम का प्रेम-पत्र, शुभेच्छा कार्ड देने की प्रथा शुरु हो गई. यूरोप के विश्वविध्यालय से शुरु हुई यह प्रथा धीरे-धीरे पूरी दुनिया में फैल गई और हर जगह वेलेन्टाइन डे प्रेम पर्व के रुप में मनाया जाने लगा. वेलेंटाइन डे को यादगार बनाने के लिए लवर्स एक दूसरे को तोहफे देते हैं. सब अपने प्यार को दिल का ही तोहफा देना चाहते हैं. एक दिन पहले शहर की कार्ड व गिफ्ट गैलरियों में युवाओं की भीड़ लग जाती है. हार्ट शेप गिफ्ट आइटमों की ज्यादा डिमांड होती है. टेडीबियर से लेकर कार्ड तक में हर जगह हार्ट शेप पर नजर होती है. कोई डेढ़ से दो हजार रुपये तक के म्यूजिकल कार्ड खरीदता है तो कोई बॉक्स कार्ड. हर कार्ड पर प्यार की कोटेशन. हर पेज पर तितलियों और फूलों की बात. वैलेंटाइन डे को यादगार बनाने के लिए प्रेमी युगल खास तैयारियां करते हैं. किसी के फैशन में वैस्टर्न वियर शुमार होता है तो किसी की पसंद होती है जींस के साथ कुर्ती. कोई स्कर्ट के साथ शार्ट या सैमी शार्ट टॉप रैड और ओरेंज कलर में पहनना चाहता है तो कोई ड्रैस के साथ मैचिंग एक्सैसरीज में डूब जाता है. मेक-अप पर भी खास ध्यान होता है.
इश्क की मुश्किलों भरी राह पर चलने वाले हीर-रांझा, लैला-मजनूं, शीरी-फरहाद, रोमियो-जूलियट जैसे प्रेमियों को दुनिया आज भी याद करती है. लेकिन कहते हैं कि उनका प्रेम अवसाद, अविवेक, असंसारिकता जैसी चीजों के नीचे दबा हुआ था. जिसके जीवन का उद्देश्य ही सिर्फ़ एक स्त्री हो, उसके लिए तो वैलेंटाइन डे ठीक है, मगर ‘प्यार से भी जरूरी कई काम हैं, प्यार सब कुछ नहीं आदमी के लिए. वैलंटाइंस डे वाले इश्क-विश्क की दौड़ में हिंदुस्तानी एशिया में नंबर दो पर चल रहे हैं. 68.5 फीसदी भारतीय अपने महबूब से प्यार का इजहार करने के लिए इस दिन को चुनते हैं. यहां की महिलाएं चाहती हैं कि इस दिन का खर्च उनका प्रेमी उठाए. वैलंटाइंस डे मनाने में फिलिपीन नंबर वन है. इस दिन पैसे सबसे ज्यादा सिंगापुर, चीन और कोरिया के लोग खर्च करते हैं. सबसे मक्खीचूस थाइलैंड के आशिक होते हैं. एक सर्वे में 21 फीसदी महिलाओं का कहना था कि हमारे प्रेमी वैलंटाइंस डे पर हम पर 500 से 5,000 डॉलर तक खर्च करें, जबकि पुरुषों की तरफ से सिर्फ 7 फीसदी ने महिलाओं से खर्च की उम्मीद रखी. 38 फीसदी भारतीयों ने कहा कि हम अगली बार ज्यादा पैसे खर्च करेंगे. देश के 76 फीसदी ने कहा कि हम एक दिन पहले ही तोहफा खरीदेंगे, जबकि अन्य देश वाले एक महीने पहले से खरीदारी शुरू कर देते हैं. सर्वे में पता चला कि वैलेंटाइन डे के सबसे पॉपुलर गिफ्ट चॉकलेट और फूल हैं.

No comments: