Friday, February 26, 2010

सोनिया बोलीं- लालूजी, हेडफोन तो लगा लो

लालू जी तो लालू ठहरे, अपनी रौ में बहे जा रहे थे। पूराविपक्ष महंगाई पर संसद में कोहराम मचाए हुए था।चिल्लपो में कुछ सुनाई नहीं पड़ रहा था। उधर वित्त मंत्रीबजट पढ़ रहे थे, दूसरी तरफ विपक्ष आसमान सिर परउठाए थे। लालू जी भी भला कहां मानने वाले थे। वैसे भीलालू जी को सुनने-सुनाने का मजा ही कुछ और होता है। सांसद लोग भी उनकी बातों पर खूब ठहाका लगाते रहतेहैं। लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार उनकी चुटीली बातों पर मद्धिम मुस्कान बिखेरती हैं तो सोनिया जी भी मुस्करानेसे खुद को नहीं रोक पातीं। तो आज जब लालू जी रौ में बहे जा रहे थे, उन पर सोनिया जी की नजर पड़ गई। उससमय वित्त मित्र कुछ खास बात कहने से पहले सांसदों को आगाह भी कर चुके थे कि कृपया ध्यान से सुन लें। लालूजो को टोकते हुए सोनिया गांधी ने कहा- अपना हेडफोन तो लगा लीजिए। झटपट लालू ने हेड फोन लगा तो लियालेकिन इस बीच सदन से वाक ऑउट करते विपक्षी सांसदों के पीछे हो लिए और नारे लगाते हुए बाहर निकल गए।

दोनों खबरें सांसदजी डॉट कॉम sansadji.com से साभार

वित्त विधेयक पेश, संसद की चार दिन छुट्टी
विपक्ष के वॉकआउट पर प्रणब ने विपक्ष को हाथ जोड़ेः केन्द्र में सत्तारूढ़ संप्रग ने आज लोकसभा में वित्त मंत्री प्रणवमुखर्जी के बजट भाषण के दौरान पेट्रोल-डीजल के दामों में बढ़ोत्तरी की घोषणा को लेकर विपक्ष के सदन सेवाकआउट कोअत्यंत दुखदबताते हुए इसे राजनीतिकदीवालियापनकरार दिया। उधर, वित्त मंत्री ने वित्तविधेयक 2010 पेश किया और अध्यक्ष मीरा कुमार ने सदन की बैठक तीन मार्च तक के लिए स्थगित कर दी।अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री सलमान खुर्शीद ने बजट के खिलाफ विपक्ष के सदन से बहिर्गमन पर कहा कि यहअत्यंत दुखद बात है। वित्त मंत्री ने स्पष्ट कहा था कि यह बजट भाषण फिलहाल एक प्रस्ताव है, अगर आप इससेइत्तेफाक नहीं रखते तो इस पर असहमति जाहिर कर सकते हैं। सदन में उस पर चर्चा की जाएगी। विपक्ष का रवैयाभारत के संसदीय लोकतंत्र के लिये दुखद है। यह विपक्षी दलों के राजनीतिक दीवालियेपन का सुबूत है। मुख्यविपक्षी दल भाजपा पर निशाना साधते हुए खुर्शीद ने कहा कि सदन में इस दल का बर्ताव और एक नए युग केसूत्रपात, बदलाव तथा नए कलेवर की राजनीति की बातें लोकतंत्र के प्रति उसकी नासमझी को जाहिर करती हैं।संप्रग के घटक दल नेशनल कांफ्रेंस के फारूक अब्दुल्ला ने भी बजट को लेकर विपक्ष के रवैये को निहायत गैरजिम्मेदाराना करार दिया और कहा कि विपक्ष से ऐसे बर्ताव की उम्मीद कतई नहीं थी। उन्होंने कहा कि ऐसा पहलीबार हुआ है जब वित्त मंत्री के बजट भाषण के दौरान विपक्ष ने सदन से वाकआउट किया है। कांग्रेस प्रवक्ता मनीषतिवारी ने बजट को लेकर विपक्ष के लामबंद लहजे और रवैये को गलत बताते हुए कहा कि विपक्ष का बर्तावअत्यंत निंदनीय और असंवैधानिक है। यह पहला मौका था जब आम बजट भाषण पूरा होने के पहले ही विपक्ष नेवॉक आउट किया हो। वित्त मंती प्रणव मुखर्जी विपक्ष की और हाथ जोड़कर यह कहते देखे गये कि उन्हें बजट पढ़नेकी संवैधानिक औपचारिकता पूरी करने दीजिये लेकिन विपक्ष का गुस्सा इस पर भी ठंडा नहीं हुआ। भारतीयजनता पार्टी की अगुवाई में विपक्षी राष्ट्रीय जनतांत्निक गठबंधन के सदस्य खडे होकर विरोध दर्ज कराने लगे, कुछदेर जोर.जोर से अपनी बात रखने के बाद विपक्षी सदस्यों ने सदन से बहिर्गमन किया। विपक्ष की नेता सुषमास्वराज ने कहा कि ये बजट गरीब विरोधी है। मंहगाई बढाएगा। पेट्रोल और डीजल की कीमतें बढाये जाने का सीधाअसर हर चीज पर पडेगा। उधर, वित्त मंत्री प्रणव मुखर्जी ने आज लोकसभा में वित्त विधेयक 2010 पेश किया।मुखर्जी ने वर्ष 2010. 11 का आम बजट पेश करने के बाद वित्त विधेयक 2010 के साथ ही व्यापक आर्थिक ढांचे केबारे में वक्तव्य , मध्यावधि वित्त नीति वक्तव्य तथा वित्त नीति रणनीति वक्तव्य भी सदन के पटल पर रखा। इसकेबाद अध्यक्ष मीरा कुमार ने सदन की बैठक तीन मार्च तक के लिए स्थगित कर दी।

No comments: