Tuesday, March 16, 2010

संसद से 13 सदस्यों को विदाई


(sansadji.com सांसदजी डॉट कॉम)

राज्यसभा ने आज 13 ऐसे सदस्यों को विदाई दी गयी जिनका कार्यकाल आगामी दो अप्रैल को खत्म हो रहा है। इन सदस्यों में पांच पंजाब से निर्वाचित होकर उच्च सदन में आये हैं। अन्य में चार केरल से, असम से दो तथा हिमाचल प्रदेश, नगालैंड और त्रिपुरा से एक-एक सांसद हैं। माकपा के प्रशांत चटर्जी, सपा के ब्रजभूषण तिवारी, अन्नाद्रमुक के वी मैत्रेयण, जदयू के एन के सिंह, राकांपा के तारिक अनवर, भाकपा के डी. राजा, द्रमुक के टी शिवा सहित विभिन्न दलों के नेताओं ने इन सदस्यों के योगदान की चर्चा करते हुए उनके बेहतर भविष्य की कामना की। जिन सदस्यों का कार्यकाल पूरा हो रहा है, उनमें केन्द्रीय मंत्री ए.के. एंटनी, आनंद शर्मा, एम.एस. गिल, अश्विनी कुमार तथा कांग्रेस के धरमपाल सभरवाल, एस. कोंडप्पन एवं सैयदा अनवरा तैमूर, शिरोमणि अकाली दल से नरेश गुजराल एवं वरिन्दर सिंह बाजवा, मार्क्‍सवादी ए विजयराघवन एवं मतिलाल सरकार, मुस्लिम लीग से अब्दुल वहाव पीवी तथा नगालैंड पीपुल्स फ्रंट से जिझिमोनी हैं। सभापति हामिद अंसारी, सदन के नेता एवं प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, विपक्ष के नेता अरुण जेटली, उपसभापति के रहमान खान ने उन सदस्यों के योगदान की चर्चा करते हुए उनके स्वास्थ्य और दीर्घायु होने की कामना की। उन्होंने उम्मीद जतायी कि अवकाश ग्रहण करने वाले सदस्य यहां के अनुभवों का उपयोग करते हुए समाज सेवा में सक्रिय योगदान देंगे।

No comments: