Friday, March 19, 2010

अमर का नया तीरः मुलायम ने अनिल अंबानी से जहाज मांगा



सांसदजी के तेवर और तीखेः समाजवादी हैं तो साइकिल पर चलें सपा अध्यक्ष
समाजवादी पार्टी में दोबारा लौटने से बेहतर होगा, आत्महत्या कर जान दे दूं
समय आने पर मोहन सिंह के एक-एक अपशब्द का जवाब दूंगा, भूला नहीं हूं


(खबर सांसदजी डॉट कॉम sansadji.com से)


सांसद एवं पूर्व सपा महासचिव अमर सिंह ने कहा है कि गठजोड़ को लेकर उनकी विभिन्न दलों से बातचीत चल रही है। फिलहाल वह इस बातचीत के बारे में मीडिया को कोई भी जानकारी नहीं देंगे। उन्होंने 14 मार्च को मिर्जापुर में सिर्फ यह कहा था कि वह 28 मार्च को पहले बातचीत करेंगे, इसके बाद कोई निर्णय लेंगे। 28 मार्च को वह अपने शुभचिंतकों से राजनैतिक दल बनाने को लेकर बातचीत करेंगे। बलिया (उ.प्र.) में आयोजित एक समारोह अमर सिंह ने कहा कि सपा में किए गए अपमान को भूल जाने के लिए उनसे कहा जा रहा है, पर अब सपा में उनकी वापसी का सवाल ही नहीं है। सपा में जाने के बजाय वह राजनीति छोड़कर घर बैठना, आत्महत्या कर लेना, मृत्यु का वरण कर लेना और गंगा में डूब जाना स्वीकार कर लेंगे। 2012 के चुनाव में सपा को मटियामेट करने तक हरेक दिन मैदान में रह कर विरोध करेंगे। सपा अध्यक्ष मुलायम सिंह जहाज में चलने का मोह छोड़कर समाजवादी बनें और साइकिल पर चलें। उन्हें (अमर) उद्योगपतियों का दलाल होने का आरोप लगाकर सपा से निकाला गया, लेकिन अब मुलायम सिंह स्वयं अनिल अंबानी की कंपनी के एक कर्मचारी को फोन कर जहाज ले रहे हैं और अंबानी ने उनकी पुत्री दृष्टि दिशा सिंह के नाम का ही जहाज मुलायम को दिया था। अमर ने सपा महासचिव मोहन सिंह को उनके गृह क्षेत्र देवरिया में सबक सिखाने की चुनौती देते हुए कहा कि वह मोहन सिंह के एक-एक अपशब्द का जवाब देंगे। सत्ता में रहते हुए मुलायम को सिर्फ परिवार और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ जिले के स्वजातीय ही नजर आए और आज उन्हें राजनीति के लिए अति पिछड़ों व मुस्लिमों की चिंता सता रही है।

No comments: