Wednesday, March 24, 2010

अफसर लूट रहे, नेता बदनाम हो रहेः लालू



(sansadji.com)


राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो एवं सारन से सांसद लालू प्रसाद यादव ने समस्तीपुर (बिहार) में जनसभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की जनविरोधी नीतियों व महंगाई के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल देशव्यापी आंदोलन छेड़ेगा। इसके तहत जेल भरो आंदोलन भी शुरू किया जाएगा। शिउरा, इंद्रवारा व गुनाई बसही की सभाओं में उन्होंने कहा कि केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से महंगाई पर अंकुश लगाने के लिए कोई कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस, चीनी, तेल, दाल सहित आवश्यक सामग्री के मूल्य आसमान छू रहे हैं। यहां अफसरशाही का बोलबाला है। अफसर रिश्वतखोरी में लिप्त हैं, जबकि जनप्रतिनिधि बदनाम हो रहे हैं। इसी कारण देश अभी विकट परिस्थितियों से गुजर रहा है। देश की जनता अब इन सरकारों को झेलने के लिए तैयार नहीं है। सरकार महिला आरक्षण बिल लाकर जन विरोधी कार्य कर रही है। हम इसका विरोध अंतिम क्षण तक करते रहेंगे, चाहे अंजाम जो हो। हम गांव की महिलाओं में खासकर दलित व अल्पसंख्यकों के लिए अंतिम क्षण तक लड़ाई लड़ते रहेंगे। सूबे की सड़कों की स्थिति पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि इसमें राज्य सरकार का कोई योगदान नहीं है। अपने शासनकाल में ही हमने केन्द्र से पैसा भेजा था। इससे पहले राजद सुप्रीमो ने शाहपुर पटोरी के अमर सिंह नाथ व केवल नाथ एवं मोरवा के खुदनेश्वर स्थान में उनकी पूजा-अर्चना की तथा दुग्धाभिषेक भी किया। उधर, मुजफ्फर नगर में जदयू नेता व राज्य सभा सांसद अनिल कुमार सहनी का अभिनंदन रविवार को बसंत बिहार रेस्टूरेंट में किया गया। इस अवसर पर आयोजित समारोह की अध्यक्षता करते हुए जदयू नेता मो. सोहैल सिद्दिकी ने कहा कि श्री सहनी को राज्य सभा भेज कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सूबे के अतिपिछड़ों को सम्मानित किया है। सांसद श्री सहनी ने कहा कि पिछड़ों, अकलियतों के मान-सम्मान को लेकर सामंती ताकतों से किसी प्रकार का समझौता नहीं होगा। इसके पूर्व श्री सिद्दिकी के नेतृत्व में मोटर साइकिल जुलूस निकाला गया। इस दौरान भगवानपुर चौक पर श्री सहनी का भव्य स्वागत किया गया। जदयू के नए प्रदेश अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी ने अपनी नयी टीम सांसद राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह, सांसद शिवानंद तिवारी और पूर्व सांसद प्रभुनाथ सिंह को सदस्य बनाया है।

No comments: