Sunday, March 21, 2010

जम्मू में आडवाणी, कानपुर में कटियार



अयोध्या मंदिर और धारा 370 पर ताजा ललकार

(sansadji.com)

भाजपा सांसद यूपी में मंदिर-मस्जिद और जम्मू-कश्मीर में धारा 370 का मसला उठाने लगे हैं। कानपुर में सांसद एवं पार्टी उपाध्यक्ष विनय़ कटियार ने कहा कि सपा-बसपा अयोध्या में राम जन्म भूमि स्थल पर बाबरी मस्जिद बनाने की साजिश रच रही हैं। अब बड़ा आंदोलन होगा। जम्मू में संघ प्रमुख मोहन भागवत ने कहा कि हमारे सांसद सदन में बोलते कुछ हैं, करते कुछ और हैं।
कानपुर में सांसद कटियार ने कहा कि सपा-बसपा की साजिशों को सफल नहीं होने दिया जायेगा। राम जन्म स्थल पर मंदिर ही बनेगा, अन्य कुछ स्वीकार नहीं किया जायेगा। जिस तरह पहले भी कानपुर से बड़ा आंदोलन किया गया था, अब नये सिरे से आंदोलन पर विचार किया जायेगा। इसके लिए वह प्रदेश का व्यापक दौरा करेंगे और रामनवमी पर अयोध्या में आंदोलन की रूपरेखा तैयार की जायेगी। महंगाई पर उन्होंने कहा कि भाजपा पूरे देश में अभियान चला रही है। इसके लिए वार्ड स्तर पर हस्ताक्षर कराये जा रहे हैं। सरकार बड़े व्यापारियों के साथ साजिश कर फसल के समय कीमतें गिरा देती है, ताकि किसान को उचित मूल्य न मिल सके। माया सरकार को विकास और कानून से कोई मतलब नहीं है, इच्छा शक्ति ही नहीं है। उधर, जम्मू के पठानकोट स्थित माधोपुर में डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा के अनावरण के बाद रैली को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत ने लालकृष्ण आडवाणी और नितिन गडकरी की मौजूदगी में कहा कि जम्मू-कश्मीर से धारा 370 खत्म हो। उन्होंने भाजपा सांसदों को नसीहत दी कि वे संसद में देश में दो विधान खत्म करने की बात दृढ़ता से रखें। उन्होंने सांसदों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि हमारे नेता संसद में बोलते कुछ हैं और करते कुछ और हैं। वर्ष 2010 में फिर से हमें एक बार जागना पड़ेगा। भागवत ने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 से छुटकारा पाने के लिए लोगों को आगे आने का आह्वान किया। आरएसएस दो निशान, दो प्रधान की लड़ाई तो 1953 में ही जीत गया था। अब दो विधान की लड़ाई जीतनी होगी। अकेले श्यामा प्रसाद मुखर्जी देश के लोगों को जम्मू-कश्मीर में प्रवेश के लिए परमिट सिस्टम से छुटकारा दिलाने में सफल हो गए थे। रैली से पहले मोहन भागवत, लालकृष्ण आडवाणी व नितिन गडकरी ने बटन दबाकर डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की प्रतिमा का अनावरण किया। गडकरी और आडवाणी ने भी रैली में जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने की मांग दुहराई। केंद्र सरकार पर ढुलमुल विदेश नीति का आरोप लगाते हुए गडकरी ने कहा कि पाकिस्तान के साथ तब तक कोई बात नहीं की जानी चाहिए, जब तक वह अपनी आतंकवाद पोषित नीति में बदलाव नहीं लाता। पाकिस्तान भारत में आतंकवाद का खेल खेल रहा है। कश्मीर में आतंकवाद लौट रहा है। निर्दोष लोगों की हत्याएं हो रही हैं, परंतु केंद्र सरकार विदेशी ताकतों के दबाव में अपनी भूमिका नहीं निभा रही है। लालकृष्ण आडवाणी ने स्वतंत्रता आंदोलन और अंग्रेजों की छल नीति का जिक्र करते हुए कहा कि विभाजन के तुरंत बाद सरदार बल्लभ भाई पटेल एवं डा. श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने इसे समझते हुए देश को जागरूक करने का सिलसिला शुरू किया था। कांग्रेस ने खामियों की खामियों की ओर कोई ध्यान नहीं दिया, जिसका खामियाजा देश को उठाना पड़ रहा है। उन्होंने पंजाब के उपमुख्यमंत्री एवं शिअद अध्यक्ष सुखबीर बादल की बात को प्रासंगिक तौर पर उठाते हुए कहा कि शहीद देश की अमानत होते हैं। उन्हें याद करने से अतीत के ज्ञान से भविष्य संवरता है। रैली में सांसद नवजोत सिद्धू, अविनाश राय खन्ना, भाजपा उपाध्यक्ष शांता कुमार व पूर्व केंद्रीय मंत्री चमन लाल गुप्ता सहित अनेक वरिष्ठ नेता शामिल हुए।

No comments: