Friday, March 26, 2010

दाऊजी की प्रतिमा को भूलीं सांसद

(पूरी खबर durgnews.blogspot.com से साभार)

करीब ढाई वर्ष पूर्व स्व. वासुदेव चंद्राकर की प्रतिमा लगाने की की गई घोषणा को लगता है तत्कालीन महापौर व वर्तमान सांसद सरोज पाण्डेय भूल गई हैं। श्री चंद्राकर के निधन के बाद सुश्री पाण्डेय ने उनकी स्मृतियों को अक्षुण्य बनाए रखने शहर के प्रमुख चौंक पर उनकी प्रतिमा लगाने की घोषणा की थी। लेकिन आज तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है। युवा नेता राजेन्द्र साहू ने नगर निगम की आगामी बजट बैठक में उक्त प्रस्ताव शामिल करने की मांग की है और ऐसा नहीं करने की स्थिति में सांसद निवास का घेराव करने की चेतावनी दी है। स्व. चंद्राकर के आज जन्मदिवस के अवसर पर युवा नेता राजेन्द्र साहू ने कहा कि स्व. दाऊजी के निधन के पश्चात तत्कालीन महापौर सरोज पाण्डेय ने शहर के प्रमुख चौंक पर दाऊजी की प्रतिमा लगाने की बात कही थी। लेकिन उनकी यह बातें अब तक महज चुनावी फायदा लेने का हथकंडा ही साबित हुई हैं। नगर निगम ने न तो प्रतिमा स्थापना के लिए किसी जगह का चयन किया है और न ही प्रतिमा के लिए बजट ही तय किया गया है। सुश्री पाण्डेय द्वारा की गई घोषणा के बाद वे वैशाली नगर की विधायक और उसके बाद सांसद निर्वाचित हो चुकीं हैं। नगर निगम के चुनाव भी सम्पन्न हो गए, लेकिन दाऊजी की प्रतिमा स्थापना को लेकर की गई घोषणा का क्रियान्वयन अब तक नहीं हो पाया है। श्री साहू ने कहा कि यदि नगर निगम ने इस बाबत कोई निर्णय लिया है तो यह बताया जाना चाहिए कि मूर्ति की स्थापना किस शिल्पी से करवाई जा रही है और किस स्थान का चयन मूर्ति स्थापित करने के लिए किया गया है? उन्होंने कहा कि यदि अब तक इस पर कोई निर्णय नहीं लिया जा सका है तो नगर निगम की आगामी बजट बैठक में इस प्रस्ताव को शामिल किया जाना चाहिए। यदि ऐसा नहीं किया जाता है तो स्व. चंद्राकर के समर्थक सांसद निवास का घेराव करेंगे और नगर निगम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करेंगे।

No comments: