Saturday, March 20, 2010

कांग्रेस सांसद को ममता से परहेज



( sansadji.com सांसदजी डॉट कॉम)

पश्चिमी बंगाल में तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस के बीच दूरियां और बढ़ने के संकेत

पश्चिमी बंगाल में कांग्रसे और तृणमूल कांग्रेस की दूरियां लगातार बढ़ती जार रही हैं। इसका ताजा संकेत है, कांग्रेस के दिवंगत नेता गनी खान चौधरी के भाई सांसद और पार्टी के जिला अध्यक्ष अबु हसन खान चौधरी का कथन। अबु हसन ने प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह के दौरे को लेकर कहा है कि हम नही चाहते, कार्यक्रम में तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी आयें। हम प्रधानमंत्री के साथ माल्दा के प्रस्तावित दौरे में ममता बनर्जी के आने के खिलाफ हैं, क्योंकि उनके मंत्रालय ने रेल बजट में माल्दा की जानबूझकर अनदेखी की है। लगता है, इसी बढ़ती अनबन को ध्यान में रखते हुए प्रधानमंत्री का माल्दा दौरा स्थगित कर दिया है। दौरा स्थगित होने का कोई कारण भी आयोजकों को नहीं बताया गया है। बस, आयोजकों को सिर्फ इतना बताया गया है कि प्रधानमंत्री का 26 मार्च को होने वाला पश्चिम बंगाल के माल्दा का प्रस्तावित दौरा टल गया है। माल्दा में उन्हें केंद्रीय अभियांत्रिकी संस्थान की आधारशिला कार्यक्रम में शामिल होना था। माल्दा के जिला मजिस्ट्रेट श्रीधर कुमार घोष को कल रात स्पेशल प्रोटेक्शन ग्रुप (एसपीजी) के निदेशक का फैक्स मिला, जिसमें बताया गया प्रधानमंत्री का 26 मार्च को पश्चिम बंगाल के माल्दा का प्रस्तावित दौरा टल गया है। उन्हें दौरा टलने का कोई कारण नहीं बताया गया।


No comments: