Thursday, April 1, 2010

सांसद को धमकाने की रिपोर्ट


(sansadji.com)

सांसद सज्जनसिंह वर्मा को धमकी देने के मामले में मध्य प्रदेश पुलिस ने अजमेरा नामक व्यक्ति के विरुद्ध भादंवि की धारा 507 के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर लिया है। सीएसपी बलदेवसिंह ठाकुर के अनुसार वर्मा के पत्र के आधार पर कोतवाली पुलिस ने आपराधिक प्रकरण दर्ज किया। वर्मा ने शिवाजीनगर के अग्निकांड प्रभावितों को वहीं बसाने का बयान दिया था। इस बात को लेकर अजमेरा नामक व्यक्ति ने वर्मा को मोबाइल फोन पर धमकी दी थी।

भाजपा को कांग्रेस सांसद-मंत्री का जवाब

राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की अध्यक्ष पद पर सोनिया गाँधी की नियुक्ति को लेकर भाजपा के बयानों पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता और केंद्रीय मंत्री अंबिका सोनी का कहना है कि संप्रग अध्यक्ष के प्रयासों से ही नरेगा और आरटीआई अस्तित्व में आया है। मेरा मानना है कि जब सोनिया गाँधी इससे पहले राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की अध्यक्ष थीं, उस समय नरेगा और आरटीआई कानून आदि के बीज बोए गए थे। जब उनके इस पद को लेकर विवाद पैदा हुआ तब उन्होंने अपनी मर्जी से यह पद छोड़ दिया और चुनाव लड़ीं तथा भारी मत से विजयी हुईं। आज आम लोगों में यह धारणा है कि महिला सशक्तिकरण एवं खाद्य सुरक्षा जैसे मुद्दे इसी मंच से उठाए जाएँ। भाजपा के इस आरोप पर प्रतिक्रिया व्यक्त करती हैं कि सोनिया गाँधी को राष्ट्रीय सलाहकार परिषद की अध्यक्ष बना कैबिनेट स्तर का दर्जा देकर एक ऐसा संविधानेतर सत्ता केंद्र बनाया गया है जिससे प्रधानमंत्री का पद निर्थक हो जाएगा।

No comments: