Thursday, April 22, 2010

सवाल लालू का, जवाब बंसल का


sansadji.com
आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के सवाल के जवाब में जल संसाधन मंत्री पवन कुमार बंसल ने माना कि देश में भूजल स्रोतों में लगातार हो रही गिरावट के साथ ही गंगा नदी का सिकुड़ना भी गंभीर चिंता का विषय है। सबसे पवित्र मानी जाने वाली नदी गंगा लगातार सूखती जा रही है। इससे नदी का दायरा भी सिकुड़ रहा है। लोकसभा में बुधवार को सरकार ने इस पर गहरी चिंता जताते हुए गंगा को उसके मूल स्वरूप में लाने के लिए हरसंभव उपायों का भरोसा दिलाया। हालांकि, उन्होंने इन धारणाओं को गलत बताया कि बांग्लादेश के साथ हुए नदी जल बंटवारे के कारण गंगा सूखती जा रही है। बंसल ने कहा कि बांग्लादेश की ओर से हमें अपने हिस्से का पूरा पानी मिल रहा है। शीतल पेय निर्माताओं द्वारा भूजल स्रोतों का बेतरतीबी से दोहन की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यह राज्य का मामला है और उन्हें इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए। इस मसले पर 27 अप्रैल को विस्तार से चर्चा होगी।
राज्यसभा में माकपा की वृंदा करात के ध्यानाकर्षण सूचना के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री गुलाम नबी आजाद ने इन आरोपों को खारिज कर दिया है कि सर्वाइकल कैंसर के इलाज की वैक्सीन का परीक्षण भारतीय लड़कियों पर किया जा रहा है। साथ ही आश्वासन दिया है कि क्लीनिकल ट्रायल के लिए लड़कियों को गिनी पिग की तरह इस्तेमाल नहीं करने दिया जाएगा। एचपीवी वैक्सीन और सर्वरिक्स (ग्लैक्सो द्वारा निर्मित) के उपयोग पर देश में पाबंदी लगा दी गई है। आंध्रप्रदेश और गुजरात में चार मौतों के पीछे इन वैक्सीन के असर की आशंका के बाद यह कदम उठाया गया है। आजाद ने परीक्षण में नियमों के उल्लंघन के आरोप को खारिज करते हुए कहा कि इनका अमेरिका व ब्रिटेन समेत 100 देशों में परीक्षण किया जा चुका है।

No comments: