Tuesday, April 6, 2010

भाजपा सांसदों और संघ की नजर में चिदंबरम के दो रूप


(sansadji.com)

भाजपा सांसद एवं प्रवक्ताओं की नजर में गृहमंत्री चिदंबरम के अच्छे-खराब, सफल-असफल दो रूप हैं। भाजपा सांसद-प्रवक्ता राजीव प्रताप रूढ़ी कहते हैं, नक्सलियों से निपटने में चिदंबरम के तरीके से हम सहमत नहीं, तो सांसद-प्रवक्ता रविशंकर प्रसाद कहते हैं, भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री चिदंबरम की ठीक प्रशंसा करते हैं। संघ कहता है कि चिदंबरम् विचित्र व्यक्ति हैं।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने गृहमंत्री पी. चिदंबरम की तीखी आलोचना करते हुए कहा है कि गृह मंत्रालय में एक ऐसा ‘विचित्र’ व्यक्ति विराजमान है, जो बातें तो खूब करता है, लेकिन काम कुछ नहीं। जबकि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी सहित भाजपा शासित चार राज्यों के मुख्यमंत्रियों ने कुछ दिन पहले इसी मुद्दे पर उनकी सार्वजनिक तौर पर चिदंबरम की प्रशंसा की थी। एक और विचित्रता, भाजपा प्रवक्ता एवं सांसद रविशंकर प्रसाद भी गृह मंत्री की प्रशंसा को सही बताते हैं। छत्तीसगढ में नक्सली हमले में सीआरपीएफ के 83 जवानों की हत्या की निंदा करते हुए भाजपा सांसद रूढ़ी ने आज कहा कि नक्सलवाद का पूरी तरह से सफाया करने का समय आ गया है और पार्टी माओवादियों को नेस्तनाबूद करने के सरकार की किसी भी कार्रवाई का समर्थन करेगी। यह कोई छोटा-मोटा हमला नहीं है बल्कि देश के खिलाफ युद्ध है। माओवादियों की ओर से यह जघन्य कृत्य भारतीय लोकतंत्र को पटरी से उतारने का प्रयास है। माओवादियों के सफाए के लिए सरकार जो भी ठोस कदम उठाएगी उनका भाजपा पूरी तरह से समर्थन करेगी।

No comments: