Wednesday, April 21, 2010

लोकसभा में गरजे यूपी के सांसद


sansadji.com
लोकसभा में आज बसपा के गोरखनाथ पांडे ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में अधिकांश बिजली उत्पादन पूर्वाचल में होता है लेकिन उत्तर प्रदेश से बिजली अन्य राज्यों को देकर वही बिजली ऊंचे दामों पर वापस उत्तर प्रदेश को बेच दी जाती है। उन्होंने भदोही के कालीन उद्योग को संकट से बचाने के लिए बुनकरों के रिण माफ करने और पूर्वाचल को विशेष पैकेज देने की मांग की। कांग्रेस के विनय कुमार पांडेय ने पूर्वाचल में पर्यटन को बढावा देने की मांग की तो सपा के तूफानी सरोज ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में केन्द्र सरकार की ओर से केवल अमेठी और रायबरेली में उद्योग लगाये जा रहे हैं जबकि अन्य क्षेत्रों की घोर उपेक्षा हो रही है। कांग्रेस के ही कमल किशोर ने कहा कि उत्तर प्रदेश की वर्तमान बसपा सरकार ने दलितों के लिए कुछ नहीं किया और उसका ध्यान केवल मूर्तियां लगाने पर है। बसपा के विजय बहादुर सिंह ने कहा कि पूर्वांचल में ऊर्वरक संयंत्र कांग्रेस के शासनकाल में बंद हुए और 5000 कर्मचारी पिछले दस साल से बेकार हैं, जिनमें से 83 ने आत्महत्या भी की है।

No comments: