Monday, April 5, 2010

मीरा कुमार का कानूनी ढांचे की मजबूती पर जोर


(sansadji.com)

लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार ने भारत के नियंत्रक एवं महालेखापरीक्षक (कैग) को और अधिकारसंपन्न बनाने की वकालत करते हुए कानूनी ढांचा मजबूत करने की आवश्यकता जतायी। महालेखाकारों के 25वें सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए मीरा ने कहा कि कानूनी ढांचे को इस ढंग से मजबूत करना चाहिए कि कैग के अधिकारों में अपर्याप्तता को दुरूस्त किया जा सके ताकि वह आज के हालात में अपना कामकाज प्रभावी ढंग से संचालित कर सके। सरकारी लेखा प्रणाली और वित्तीय रिपोर्टिंग की प्रक्रिया में कई चुनौतियां हैं। हम बैंक खातों के जरिए विभिन्न स्कीमों के लिए कार्यान्वयन एजेंसियों द्वारा खर्च किये जाने वाले फंड को लेकर अभी तक लेखा प्रणाली विकसित नहीं कर पाये हैं । अंतिम लाभार्थी को मिलने वाले धन के बारे में न तो कोई आंकड़ा तैयार होता है, न ही उसकी कोई रिपोर्टिंग होती है। ऐसे में कई बार स्कीम के लिए दी गयी पूरी धनराशि खर्च नहीं हो पाती है और बैंक में बाकी बचे ऐसे धन का पता नहीं चल पाता है।

No comments: