Tuesday, April 20, 2010

भाषण के बाद कल भाजपा रैली का संसद कूच


sansadji.com

संसद में पार्टी-प्रदर्शन से आडवाणी खुश

भाजपा संसदीय दल के अध्यक्ष लालकृष्ण आडवाणी ने संसद के बजट सत्र के पिछले सप्ताह शुरू हुए दूसरे चरण में अब तक के पार्टी के प्रदर्शन पर संतोष प्रकट करते हुए कहा कि विपक्ष दंतेवाड़ा नक्सली हमले की घटना पर चर्चा कराने और विदेश राज्य मंत्री शशि थरूर से इस्तीफा दिलवाने में सफल रहा। भाजपा संसदीय दल की आज यहां हुई बैठक में आडवाणी ने कहा कि हम समझते हैं कि हमारी पहली जीत यह है कि हम दंतेवाड़ा घटना पर चर्चा कराने के लिये सरकार को बाध्य करने में सफल रहे। बैठक के बाद राज्यसभा में भाजपा के उपनेता एस.एस. अहलूवालिया ने बताया कि सरकार पहले इस मुद्दे पर चर्चा से बचना चाह रही थी लेकिन भाजपा सहित विपक्ष के दबाव के कारण वह ऐसा नहीं कर पायी। बैठक में फैसला किया गया कि पेट्रोल और डीजल के बढ़े दामों पर कटौती प्रस्ताव लाने के बारे में भाजपा अन्य विपक्षी दलों से तालमेल करेगी। महंगाई के खिलाफ राष्ट्रीय राजधानी में कल होने वाली पार्टी की महारैली के बारे में उन्होंने बताया कि रामलीला मैदान में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के संबोधन के बाद यह रैली संसद भवन की ओर कूच करेगी। उन्होंने उम्मीद जतायी कि महंगाई के मुद्दे पर संसद का घेराव करने के लिये देश भर से बड़ी संख्या में लोग आएंगे।

No comments: