Thursday, April 22, 2010

रेलवे की 'डाक्टर आन ट्रेन' योजना चालू


sansadji.com
आगरा के भाजपा सांसद प्रो.रमाशंकर, भास्करराव बापूराव पाटील खतगांवकर, मधु गौर यास्खी, एकनाथ महादेव गायकवाड, श्रीमती सुप्रिया सुले, बाल कुमार पटेल, एम श्री निवासुलू रेडडी, संजीव गणेश नाइक के सवालों के जवाब में आज रेल राज्य मंत्री के एच मुनियप्पा ने लोकसभा को बताया कि रेलवे ने ‘डाक्टर आन ट्रेन’ योजना की शुरूआत की है। रेलवे ने दूरंतो गाडियों में डाक्टर मुहैया कराने की एक पायलट परियोजना शुरू की है। उन्होंने सवालों के लिखित जवाब में बताया कि जीवन रक्षक कृत्रिम श्वास उपकरण सहित दवाइयों और चिकित्सा उपकरणों के साथ एक सामान्य डयूटी चिकित्सा अधिकारी और एक पैरा मेडिकल कर्मचारी को पायलट परियोजना की शुरूआत से दूरंतो ट्रेनों में तैनात किया जाएगा। इस योजना को एक वर्ष के लिए पायलट परियोजना के आधार पर शुरू किया गया है। जहां कहीं संभव होगा, एक डाक्टर और एक पैरा मेडिकल स्टाफ के साथ गाडियों में चिकित्सा उपकरण उपलब्ध कराये जाएंगे। वर्तमान में गाडियों में चिकित्सा सुविधाएं मुहैया कराने के लिए यात्रियों पर कोई प्रभार नहीं लगाया जाएगा।

No comments: